Blogger के Url से ?M=1 कैसे remove करें - How to remove ?M=1 Blogger Url


आज की पोस्ट में जानेंगे Blogger ke url se ?M=1 kaise remove kare या Blogger से ?M=1 कैसे delete करें. ?M=1 Problem को Fix करना बहुत ही आसान है.

अगर हम ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाते है फिर चाहे बो Free हो या Domain Name लेने के बाद भी ये Problem Fix नहीं होती है. तो आज की इस पोस्ट में Step by step जानेंगे ब्लॉगर से ?M=1 कैसे हटाएं या Remove करे.

पहले दोस्तो आपको बता दूं Url में ?M=1 की प्रॉब्लम सिर्फ Mobile में अपनी Website ओपन करने पर आती है, अगर आप इसे Desktop पर Open करते है तो ये प्रॉब्लम नही आती.

How to Fix ?M=1 Problem from Blogger

पहले तो आपको बता दूं ये कोई Error या Problem नहीं होती और न ही इसका आपकी Site या Blog पर असर पड़ता है. कही लोगों को लगता है Url में ये प्रॉब्लम आने से उनकी पोस्ट Index नहीं होती या Post Rank नही करती तो ऐसे बिल्कुल भी नही है.

बैसे अगर आप अपनी Website को Wordpress पर Sift करते है तो ये दिक्कत वहां दिखाई नही देती. तो चलिए जानते है इसे ब्लॉगर से कैसे हटाएं

How to Remove ?M=1 from Blogger Step By Step in hindi

?m=1 को रिमूव करने की प्रोसेस को step by step बता रहा हूँ बहुत ही ध्यान से करे. क्योंकि ये एक HTML प्रोसेस है जिसमे बस आपको एक कोड Paste करना है. वो कोड क्या है कैसे डालना है इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.


• सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को ओपन कर के Theme ऑप्शन में जाकर Theme का Backup ले लेना है. जिससे अगर आप कोई मिस्टिक भी कर देते है तो आप इसे सही कर सकते है.

• इसके बाद आपको Edit Html में जाना है.

•अगर आप Computer या Laptop में कर रहें है तो सर्च बॉक्स में </body> टाइप कर के सर्च कर देना है. जो कि आपका सबसे लास्ट में मिल जायेगा.

•अगर आप Mobile में कर रहे है तो आपको edit html में सबसे नीचे आ जाना है. </body> का Option मिल जाएगा.

• अब आपको </body> के Option के ऊपर तोड़ी जगह बना लेनी है और में नीचे एक Code दे रहा हूँ. जिसको </body> के Just ऊपर Paste यानी कि डाल देना है. 

 <script type='text/javascript'>

//<![CDATA[

var uri = window.location.toString();

if (uri.indexOf("%3D","%3D") > 0) {

var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D"));

window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);

}

var uri = window.location.toString();

if (uri.indexOf("%3D%3D","%3D%3D") > 0) {

var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D%3D"));

window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);

}

var uri = window.location.toString();

if (uri.indexOf("&m=1","&m=1") > 0) {

var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("&m=1"));

window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);

}

var uri = window.location.toString();

if (uri.indexOf("?m=1","?m=1") > 0) {

var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("?m=1"));

window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);

}

//]]> 

</script>


• आखरी स्टेप में आपको Save Theme पर Click कर देना है बस इतना करते ही आपके Blogger Url से ?M=1 हट जाएगा.

Conclusion

दोस्तों उमीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गई जानकारी "Blogger के Url से ?M=1 कैसे  remove करें step by step" आपको पसंद आई होगी. अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल आपके मन में है तो बिना किसी जिजक के पूछ सकते है, और पोस्ट कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताएं.

Tags:- #Blogger ke url se ?m=1 kaise remove kare | Blogger ke url se ?m=1 kaise hataye | blogger url se ?m=1 kaise delete kare | website ke url ?m=1 kaise remove kare | blogger ke url se ?m=0 kaise remove kare | blogger ke url sem=1 kaise remove kare | blog ke url se ?m=1 kaise batae | apne url se m=1 kese remove kare | #How to remove ?M=1 Url in Blogger Hindi


.

Post a Comment

0 Comments