राखी भाई बहनों के प्रेम और स्नेह का त्योहार है जिसमें रेशम की एक डोर से भाई-बहनों का स्नेह बंधा होता है। यह डोर ना केवल भाई बहनों के रिश्तों को मजबूत बनाने का काम करता है बल्कि हर गुजरे साल की यादों को भी धागों में पिड़ोकर यादों की माला बना बना देता है। और जब कलाई में बहन राखी बांधती है तो यादों के तार दिल को छूकर बचपन के उन हसीन पलों को,
राखी का त्योहार हर साल सावन के महीने में पूर्णिमा तिथि को आती है। इस त्योहार के साथ एक ऐसे रिश्ते का तार जुड़ा होता है जिसे भाई-बहन का प्यार कहते हैं। हो सकता है कि इस साल आप किसी कारण से अपनी बहन या अपने भाई से दूर हों और आपको उनकी याद आ रही हो।
इन यादों में राखी के धागों के साथ जुड़ी यादें भी आपके मन रह-रह कर कौंध जाती होगी। आपको याद आता होगा कि आप बचपन में किस तरह बात-बात में आपस में लड़ पड़ते थे और एक दूसरे की शिकायत लेकर माता-पिता के पास पहुंच जाते थे।
भाई-बहन के लिए कुछ सामान आने पर आपका रूठ जाना, आपकी किताब और खिलौने लेकर खेलने पर झगड़ पड़ना आपको याद आता होगा और आपकी आंखें भर आती होंगी। कुछ बड़े जब आप हुए होंगे तो एक-दूसरे का ख्याल रखना और एक-दूसरे का गुपचुप प्लान बनाकर कुछ नया कर लेना भी आपको याद आता होगा। अपनी इन यादों को दिल में दबाकर गमगीन होने की बजाय आप अपनी बहन और भाईयों को प्यारा सा संदेश वाट्सएप, फेसबुक या ट्वीट कर भेजिए और फिर से बचपन के सुनहरे पलों को जी लीजिए।
Raksha Bandhan 26 August 2018:- Quotes, Images, Card , SMS, Status, Greetings
Read More Realtive Artices
*
Raksha Bandhan Quotes Images Special For 26 August 2018
*
Raksha Bandhan Quotes & Images
*
Rakhsa Bandhan Specail Quotes with Beautiful GIF
*
Raksha Bandhan Specail Quotes with Beautiful Images.
0 Comments